अगर आप भी अपने बालों को लम्बा , घना करना चाहते हैं तो खाये ये बताये गए चीज़

अगर आप भी अपने बालों को लम्बा , घना करना चाहते हैं तो खाये ये बताये गए चीज़

आपलोग को पता हे होगा की बाल हमारे लिए कितना इम्पोर्टेन्ट हैं , बाल के कारण हमारी खूबसूरती काफी हद तक बढ़ जाते हैं ायसे मैं बालों का ख्याल रखना हम सभी के लिए बहुत जरुरी हैं । बाल को खूबसूरत बनाने के लिए हमलोग बहुत सरे प्रोड यूज़ करते हैं। क्या हमें ये पता हैं हमारी खान पान पर भी बालों का खूबसूरती निर्भर हैं । हमलोग जको एक्सटर्नल केयर के साथ – साथ इंटरनल केयर भी बालों के लिए करना अति आबस्यक हैं । तो चलिए जानते हैं बालों के लिए इंटरनल केयर कैसे करें । 

बालों की देखभाल के लिए क्या खाना चाहिए ?- Hair  Care  Diet  In  Hindi

यहाँ हम आपलोगो को कुछ ऐसे खाद्य पदार्थो के बारे में बता रहें हैं , जो रूखे , बेजान व तेलिये बालों के लिए बहुत जरूरी  हैं। इन खाद्य पदार्थो को अपने भोजन मई शामिल करने से जरूरी पोशाक तत्व मिलेंगे , जो बालो के लिए बहुत जरुरी हैं अगर आपका बाल पूरी तरह से ठीक हैं फिर भी आप इनसब चीज़ो का उपयोग कर सकते हैं ।

  1. तैलीय बालों का देखभाल कैसे करे? या , तैलीय बालों के लिए क्या खाये ?

बिटामिन-ए

  •  विटामिन-ए बालों एबं शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं ।
  • विटामिन – ए युक्त खाद्य पदार्थ खाने से शरीर में सीबम का उत्पादन कण्ट्रोल किया जा सकता हैं।
  • सीबम के कारण ही , शरीर व स्कैल्प मे पसीना या तेल बनता हैं ।
  • मछली , चिकन , फल और सब्जी में vitamin-a भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं ।
  • इससे बाल लम्बा, घना होता हैं एबं हेयर की चमक भी लौट जाती हैं।

ज़िंक

  • हमारे शरीर को ज़िंक की भरपूर जरुरत होती हैं ।
  • ज़िंक युक्त खाद्य पदार्थ का ज़बान करने से भी शरीर में सीबम का उत्पादन को कन्ट्रो किया जा सकता हैं ।
  • मार्केट में में जिनक का सप्लीमेंट भी उपलब्ध हैं ।
  • इसके अलावा , मछली , सूखे मेवे , फल व अनाज में भी ज़िंक पाए जाते हैं ।
  • ज़िंक का मुख्य स्त्रोत ओट्स को माना जाता हैं।
  • ये सब खाद्य पदार्थ का सेबन करने से बालों की गुणवत्ता बढ़ सकते हैं ।

2 . रूखे बालों के लिए क्या चीज़ का सेवन करे ? या रूखे बालों का देखभाल कैसे करें ?

आयरन

  • अगर आप अपने बालों का फॉलिकल्स बढ़ाना कहते हैं , तो आपको आयरन युक्त खाद्य पदार्थो का सेबन करना होगा .
  • पालक , खजूर , कड़ी पत्ता व आनर आदि में आयरन  भरपूर पाया जाता हैं।

विटामिन – डी

  • बालों का लम्बा होने में बिटामिन- डी का बहुत बड़ा योगदान हैं ।
  • vitamin-D का सेवन से बालों में नई जान आती हैं।
  • मशरूम में vitamin-D काफी मात्रा मे पाया जाता हैं ।
  • सोयाबीन , पेय पदार्थ व योगर्ट में vitamin-D पाया जाता हैं।
  • मार्केट में Vitamin-D का सप्लीमेंट भी उपलब्ध हैं।

बायोटिन ( Vitamin-B8)

  • बालों के मजबूती के लिए बायोटिन बेहद जरूरी हैं।
  • यह फैटी एसिड , कार्बोहाइड्रेट व अमिनो एसिड के मेटाबोलिज्म करने में मदद करता हैं।
  • बायोटिन की कमी से बालों के झड़ने की समस्या हो सकती हैं।
  • इसकी कमी से आइब्रो व पलकों के बाल भी झड़ सकती हैं।
  • इसके लिए बायोटिन युक्त खाद्य पदार्थ का सेबन करना चाहिए ।
  • अंडे का जर्दी , ओट्स , पालक , दूध , मशरूम व चावल जैसे खाद्य पदार्थ में बायोटिन पाए जाते हैं।

ओमेगा-3

  • अगर आपको नरम या मुलायम बाल चाहिए तो आपको भोजन में ओमेगा-3 का सेवन करना होगा ।
  • सैल्मन व मैकरल जैसी फैटी फिश में ओमेगा-3 काफी मात्रा में पाया जाता हैं ।
  • हरी पत्तेदार सब्जी , अखरोट ,  चिया बीज और कुछ बनस्पति तेल में भी omega-3 पाया जाता हैं।

क्या हर बार बालों को धोने के बाद उसमे कंडीशनर लगाना चाहिए ?

अगर आपके बालों को कंडीशनर का जरुरत को तब बालों में कंडीशनर लगाना चाहिए . बालों को धोने के बाद जरुरत के अनुसार कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए।

घने बालों के लिए घरेलु नुक्शा :

समाग्री

  • फ्लैट बियर – आधा कप
  • एवाकोडो ऑयल- एक चमच्च
  • अंडा – एक

इसका उपयोग कैसे करें?

  • सभी समाग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें ।
  • इस मिश्रण को बालों के जड़ में लगा कर पुरे बालों में लगाए । और अच्छे से मसाज करें ।
  • जब यह स्क्लेप व बालों पर अच्छी तरह लग जाए, तो सिर  को शॉवर कैप से ढक लें ।
  • करीब 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू कर लें और बाद में कंडीशनर भी कर लें .

निष्कर्ष – Conclusion

आप लोग हमारे बताये टिप्स एंड ट्रिक को फॉलो करके हेअल्थी हेयर पा सकते हैं , और अपने हेयर का एक अच्छा लुक दे सकते हैं । हेयर इससे आपका लम्बा और घाना होगा । फिर मिलते हैं आपलोग से नई टिप्स एंड ट्रिक्स के साथ जब तक आपलोग स्वस्त और सुरक्षित रहे। धनयबाद!

Leave a Comment