घर पर खुद से आइब्रो कैसे बनाये , थ्रेडिंग करने के लिए किन – किन चीज़ो की होती हैं जरुरत

घर पर खुद से आइब्रो कैसे बनाये , थ्रेडिंग करने के लिए किन – किन चीज़ो की होती हैं जरुरत

क्या , आप ट्वीजर्स से आईब्रो बना कर हो गए हैं परेशान , या फिर वैक्स ने आपके आईब्रो एरिया को कर दिया हैं खराब ? शायद अब आपने कर लिया है फैसला की आईब्रो को थ्रेडिंग की हेल्प से शेप देना हैं। तो आपने सही फैसला लिया हैं। थ्रेडिंग मीन्स – इसमें आईब्रो की अनचाहे बालों को धागे की मदद से निकला जाता हैं । घर पर थ्रेडिंग बहुत आसानी से किया जा सकता हैं। और बहुत काम चीज़ो से भी किया जा सकता हैं। आईब्रो को शेप देने से पहले अपने आईब्रो को कर लें त्यार । ताकि आप जल्दी और बहुत आसानी से आईब्रो को सही शेप दे सके । अगर आप सही स्टेप का फॉलो करके थ्रेडिंग करते हैं तो बहुत जल्दी और अच्छी शेप की आईब्रो पा सकती हैं ।

आईब्रो बनाने में कौन-कौन सी चीज़ो की आवश्यकता  होती हैं ?

  • 14 Inch ,(35cm) धागा
  • टेढ़े मुँह वाली छोटी कैंची
  • आईब्रो पेंसिल
  • आईब्रो ब्रश
  • आइस
  • एलोवेरा / मॉइस्चराइजर

आईब्रो कितने टाइप्स के होती हैं ? – कौनसा आईब्रो शेप हर तरह के फेस के लिए परफेक्ट हैं ?

  1. मिनिमल आर्क – मिनिमल आर्क आइब्रो शेप में आईब्रो का बहुत कम ऊंचाई दी जाती हैं।
  2. स्ट्रेट आईब्रोज
  3. राउंड आईब्रोज
  4. शार्ट और थिक आईब्रोज
  5. एक्सट्रा लांग टेल आइब्रो

स्टेप -1 :- सारी जरूरी की समान इक्ठा करें ।

धागा लें आये :- सबसे पहले आप अच्छे कॉटन का बने धागा लें । जिससे आपका आईब्रो अच्छा से बन पाए। ये धागा का लम्बाई कम से  कम 14 इंच या 35cm होना चाहिए ।

  • हाइ – कॉटन सिलाई के धागे का इस्तेमाल करने से धागे अच्छे से फस जाते हैं। अगर आप सेंथेटिक धागे का यूज करते हैं तो थ्रेडिंग बहुत ज्यादा अच्छा नहीं होगा । 
  • थ्रेडिंग के लिए धागे का इस्तेमाल करना सबसे बेटर ऑप्शन हैं। फ्लॉस या तार का इस्तेमाल न करें, क्युकी ये उतना ज़्यदा असरदार साबित नहीं होता हैं।

एक टेढ़े मुँह वाली कैची ले आये :- सबसे पहले छोटी कैची से आईब्रो को थ्रेड करने से पहले शेप कर लें।

  • कैची का आकार छोटा होना होना चाहिए।
  • कैची तेज़ धार वाली होनी चाहिए ।
  • आप छोटी हेयर काटने वाले कैची या सिलाई करने वाले कैची का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईब्रो पेंसिल :- आईब्रो का शेप सही करने के लिए कलर पेंसिल के अहम् भूमिका हैं। आपको अपने आईब्रो को जिस भी शेप में थ्रेड करना हैं। उस आईब्रो पर पेंसिल के मदद से शेप बना लें।

  • आइब्रो पेंसिल हमेशा आइब्रो की शेड की नहीं तो अपने ब्रोज के कलर से थोड़े डार्क शेड की आइब्रो पेंसिल लें।
  • आइब्रो पेंसिल को चेक कर लेना होगा की ये पानी या फिर मेकअप रिमूवर से साफ़ हो रहा है या नहीं ।
  • थ्रेडिंग करने के बाद पेंसिल से बनाये आउटलाइन को रिमूव कर दें।

आइब्रो पेंसिल :- ये ब्रश का इस्तेमाल आइब्रो को थ्रेडिंग के लिए त्यार करने के लिए किया जाता हैं। अगर आपके पास स्टैण्डर्ड आइब्रो ब्रश हैं तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तोआप पतले दाँत वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • ब्रश या कंघी अचे से साफ़ कर लें।
  • गंदगी रहने से बैक्टीरिया या वायरस हो सकता हैं।

 

आइस :- थ्रेडिंग के बाद उस जगह पर आइस लगाने से स्किन को ठंडक मिलता हैं । और स्किन को काफी आराम मिलता हैं । इसे स्किन फूलने से भी बच सकता हैं। ये थ्रेडिंग के वक्त जो रेडनेस हो जाता हैं उसको भी कम करता हैं। आप बर्फ को डायरेक्ट या फिर कोई साफ टॉवल मे लपेट कर भी कर सकते हैं।

स्टेप -2

अपने आइब्रो को थ्रेडिंग के लिए कैसे त्यार करें ?

 1.  सबसे पहले आईने के सामने जाइये :-  अपने आइब्रो को थ्रेडिंग करने से पहले सभी समानो को इक्ठा करके आईने के सामने टेबल पर रख लें। और ध्यान रहे जहा आप आइब्रो कर रहे हैं वहाँ उजाला ज्यादा हो । ताकि आप आईने मई अपने आईब्रोज को अचे से देख सके। एसे स्टेप फॉलो करने से आइब्रो थ्रेड करने मैं आपको आसानी होगा ।

  • मैग्नीफाइंग मिरर का इस्तेमाल कदापि न करे क्युकी इससे आपका आइब्रो जरुरत से ज़्यदा कट सकता हैं। आइब्रो बनाने के लिए एक अच्छे क्वालिटी का मिरर का उपयोग करें साथ ही ज़्यदा रौशनी में आइब्रो बनाये।

2. अपने आइब्रो को आइब्रो ब्रश से ब्रश करें और ट्रिम करें :- एक आइब्रो ब्रश लें और उससे अपने आइब्रो के बालों को सीधा ऊपर के तरफ कर लें। फिर आइब्रो कंघी के मदत से आइब्रो को कंघी कर छोटी कैची के छोटे छोटे हेयर को काट लें । कैची की मदद से बाहर निकल रहें लंबे बालों को काट दें।

  • अपने आइब्रो के बालों को ज़्यदा छोटा भी न करें न ही ज़्यदा बालों को एक साथ ही ट्रिम कर लें । आपको सिर्फ कंघी से बहार निकल रहे लंबी बालों को ही काटना हैं । ताकि आपके लिए आपके आइब्रो को थ्रेड करना आसान हो जायें।
  • इसी तरह दूसरे आइब्रो को भी ट्रिम कर ले।

3. अपने मन पसंद का आइब्रो शेप दें :- जैसे ही आप अपने आइब्रो को ट्रिम कर लेते हैं वैसे ही एक आइब्रो पेंसिल के मदद से आइब्रो पर अपने मन पसंद का शेप बना लें । आपको अगर सुन्दर और क्लियर शेप देना हैं तो आपको एक मोटा आर्क या घुमाव और एक ऊंची आइब्रो लाइन बनाना होगा । ताकि आप थ्रेड करने के बाद उस आउटलाइन को फॉलो कर सकें .

4. आईब्रोज को थ्रेड कैसे करे :- धागा के मदत से बनाये आउटलाइन पर आईब्रोज को थ्रेड करें ।

  • आइब्रो थ्रेड करने के बाद एलोवेरा जेल या मॉइस्चराइजर से मसाज करें ।
  • या फिर आइस से उस जगह को ठंडा कर लें ।

निष्कर्ष – Conclusion

इस तरह से आप स्टेप को फॉलो करके अपने आइब्रो को आसानी से थ्रेड कर सकते हैं । मिलते हैं आपसे नए लेख के साथ जब तक आप स्वस्त और सुन्दर बने रहें। धन्यबाद !

 

 

 

Leave a Comment