नेचुरल चीजों से करें घर पर हे ब्लीच, कैमिकल से रहें दूर

नेचुरल चीजों से करें घर पर हे ब्लीच, कैमिकल से रहें दूर,घरेलु ब्लीच : अगर आपको मार्केट की कैमिकल वाली ब्लीच से बचना है और ब्लीच जैसा निखार पाना है तो घर में इन नेचुरल चीजों का उपयोग करें। इससे आपका रंग एकदम साफ हो जाएगा।

Natural  Bleach  At Home :- आजकल लोग स्किन पर ब्लीज बहुत करवाते हैं। ब्लीच से बालों का रंग भूरा हो जाता है , जिससे चेहरा साफ ओवर गोरा सा लगने लगता है। हालांकि इस ब्लीज में बहुत कैमिकल होते हैं , जो धीरे – धीरे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ब्लीच लगाने से स्किन डैमेज होने लगती है। वहीं कुछ लोगों को कैमिकल वाली ब्लीच से एलर्जी हो जाती है। ऐसे में आप कुछ घरेलु ओवर नेचुरल चीज़ो से ब्लीच कर सकते हैं। इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते ओवर आपको ब्लीच जैसा ग्लो भी मिल जाता है। आइये जानते हैं। घर पर आप किन चीजों से ब्लीच कर सकते हैं।

घर पर ही करें नेचुरल चीज़ो से ब्लीच

  1. नींबू और शहद से बना ब्लीच – आप घर में नींबू और शहद से ब्लीच कर सकते हैं, नींबू और शहद में कई -कई तत्त्व पाए जाते हैं, जो चहरे को साफ रखते हैं और रंगत में निखार लाते हैं । इसके लिए आप एक कटोरी में 1 नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालकर मिला लें। अब इसे अपने फेस पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगे रहने दें . जब चेहरा सूख जाए तो गुनगुणा पानी से धो लें . हफ़्ते में कमसे कम  इसे 2-3 बार लगाएं ।
  2. मसूर दाल से बने ब्लीच  – होममेड ब्लीच के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मसूर दाल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है । इससे रंग साफ होता है । इससे रंग साफ होता है । इससे ब्लीच बनाने के लिए रात में 1 कप मसूर दाल भिगो दें । सुबह इसे धोकर पीस लें । दाल के पेस्ट में 3 छोटा चम्मच दूध डालें और मिक्स कर लें । इसे चहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अच्छी तरह से धो लें ।
  3. बेसन और दही से बना ब्लीच – पुराने जमाने में लोग रंग साफ करने के लिए बेसन और दही का उपयोग करते थे। बेसन और दही दोनों ही फेस के लिए अच्छे माने जाते है। ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करते हैं। इसके लिए 1 चम्मच बेसन लें और उसमें 2 चम्मच दही दाल दें। स्मूद पेस्ट बनाकर चहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें ।
  4. संतरे का छिलका से बना ब्लीच : – संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरल ब्लीच के रूप में काम करता है , आप ब्लीच बनाने के लिए संतरे के छिलकों को धूप में एक सप्ताह तक सुखाकर रखें और इसका पाउडर बना लें । अब बनाऐं और इसे चहरे पर लगाएं । 15 मिनट बाद इसे धो लें। आपको अंतर दिखेगा।
  5. पपीता का बना ब्लीच : – पपीते का बना ब्लीच चेहरे के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। 5 चम्मच पके पपीते के जुड़े को निकाल लें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को चहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें ।
  6. आलू की बने नैचुरल ब्लीच :- सबसे पहले आधे आलू को चकोर टुकड़ों में काट लें ओवर इसे एक ब्लेंडर में दाल लें। इस ब्लेंडर में एक चम्मच चावल क आटा, एक चौथाई चम्मच शहद , एक चम्मच नींबू का रास और ऑयली स्किन के लिए 3 से 4 बूँद बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए । अगर आपकी स्किन ड्राई , तो आप इस पेस्ट में बादाम तेल की मात्रा एक चौथाई चम्मच रखें । इस पेस्ट को चहरे व् गार्डन पर लगाएं और 20 मिंट सूखने के बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
  7. गाजर और दही से बने पैक :- गाजर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीरर के अंदर कोलेजन बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है। कोलेजन की वजह से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। ब्लीच जैसा ग्लो पानी के लिए आप गाजर के जूस से फेस पैक भी तैयार कर सकती हैं । इसके लिए इसे पीसकर उसका जूस निकाल लें। अब एक बाउल में 2 से 3 चम्मच गाजर का जूस लें और उसमें दही को मिक्स कर लें। नहाने से पहले इस फेस पैक को रोजाना अपने चहरे पर अप्लाई करेंगे तो आपकी स्किन की रंगत साफ होने लगेगी ।
  8. निम्बू के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल :- नींबू के छिलके को हम फ़ेंक देते हैं जबकी इसे आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं । इसके लिए आप सबसे पहले नींबू के छिलके को सुखाकर को सुखाकर रख लें। उसे मिक्सर में डालकर पाउडर तैयार कर लें । इस पाउडर को आप आसानी से स्टोर भी कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ब्लीचिंग फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच लेमान पिल पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच गुलाब जल गुलाब जल मिक्स कर लें । अब इसे अपने फेस पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद इसे साफ कर दें। साफ करते वक्त फेस को हाथों से मसाज करें, ऐसा करने से डेड स्किन भी हैट जाएगी।

निष्कर्ष – Conclusion

आपलोग हमारे बताये गए नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल कर करते हैं तो आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है और इसमें  केमिकल भी नहीं है। आप केमिकल से भी बच सकते हैं। आपके फेस पर किसी भी तरीके का कोई साइड  इफ़ेक्ट भी नहीं होगा, और आपके स्किन बिल्कूल नेचुरल रहेंगे. Thank  You !

 

2 thoughts on “नेचुरल चीजों से करें घर पर हे ब्लीच, कैमिकल से रहें दूर”

Leave a Comment