घर मे ब्लीच कर रहे हैं, तो अपनाये ये खाश स्टेप और दुगुना रिजल्ट पाए
चेहरे पर अनचाहे बालों को छुपाने के लिए ओर स्किन से तेन रिमूव करने के लिए अक्सर महिलाएं शेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। नळीच के इस्तेमाल से मिनटों में ही त्वचा की टूटी – फूटी कोशिकाओं की मरमम्त हो जाती है। ब्लीच त्वचा की रंगत को सांवला बनाने वाले तत्व मेलैनिन के स्टार को न्यूनतम बनाए रखती है । ब्लीच के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है , चहरे पर मौजूद बालों का रंग से मैच हो जात्ता है ओर स्किन का रंफ साफ दीखता है। कुछ महीलाएं ऎसी भी है जो पार्लर में जाकर फैशियल या ब्लीच कराने से डरती हैं इसलिए घर में खुद ही चहरे पर ये फेम आजमा लेती हैं । ब्लीच स्किन टन की समस्या को दुर्र करती है। अगर आप भी घर में ब्लीच करती है तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। आइए बताते हैं की घर में चहरे में ब्लीच करते समय आप किन – किन स्टेप को अपना सकती है।
Step-1
ब्लीच करने से पहले चहरे की स्किन को अच्छी तरह साफ करना बेहद जरूरी है, वरना ब्लीच उतना फ़ायदा नहीं पहुंचाती । इससे स्किन में इचिंग भी हो सकती है। आप अप्पने चहरे को साफ पानी से धोएं,prii – ब्लीच क्रीम लगाएं ओवर 10 मिनट तक हलके हाथो से मसाज करें। जब त्वचा चिकनी और साफ़ हो जाए,to एक छोटे कटोरे या पैक कटोरे में 1 से 2 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें। इसके अलावा , एक्टिवेटर की 1 से 2 बूँदें डालें। ध्यान रखें की मात्रा बहुत अधिक नहीं होनी चाहिए वरना एक्टिवेटर नुकसान का कारण बन सकता है।
Step-2
ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक़ जब भी आप घर पर ब्लीच करें तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कभी भी सीधे ही पूरे चेहरेद पर ब्लीच लगाने की गलती नहीं करें। वैसे तो ब्लीच करते समेत हलकी इरिटेशन होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह बहुत अधिक होती है तो ब्लीच आपककी स्किन के लिए सूटेबल नहीं है। फिर अप्प स्किन पर अप्लाई ना करें।
Step-3
जब आप स्किन पर ब्लीच अप्लाई कर रही हैं तो आपको टाइमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। ब्लीच को आप कभी भी 15 मिंट से अधिक के लिए फेस पर ना रखें। जब ब्लीच सूख जाए तो आप एक नरम सूती कपडे से अपना चेहरा साफ करें। 15 मिनट से अधिक समय तक ब्लीच को रखने से उसमें रिएक्शन के कारण त्वचा में जलन हो सकती है। इसके अलावा खुजली ओवर स्किन की कई परेशानियां हो सकती है।
इन बातों का रखे अधिक ध्यान
अगर आपके चहरे पर मुहांसे या फुंसी के निशाँ हैं तो ब्लीच नहीं लगाएं. ऐसा करने से संक्रमण हो सकता है या आपके चहरे पर निशान आ सकते है। इसके अलावा, थ्रेडिंग के बाद कभी भी ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करें या इसके लिए फेस वैक्सिंग करने से जलन या दाने हो सकते हैं।
ब्लीच का ग्लो कितने दिनों में आता हैं ?
चहरे पर ब्लीच करने से चहरे के बालों की रंगत हलकी होने के साथ ही स्किन पर ग्लो आता है, लेकिन ध्यान यह रखना है की चहरे पर बार – बार या जल्दी – जल्दी ब्लीच करने से चहरे पर जलन हो सकती है। हर बार ब्लीच करने के लये काम से काम 15 -20 दिनन का गैप सही होता है।
चहरे पर ब्लीचज का यूज़ करने से पहले क्या लगाना चाहिए ?
सबसे पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर की एक थिक लेयर अप्लाई करें ओवर फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अपने चहरे को ठन्डे पानी से धो लें। इस दौरान सभी मॉइश्चराइजर को हटाने की आवश्यकता नहीं है, केवल ताप पैट मौजूद एक्स्ट्रा मोटी परत हट सकती है। अब ब्लीच लगाएं ओवर इसे थोड़े समय के लिए छोड़ दें।
चहरे पर ब्लीच करने के बाद क्या लगाना चाहिए ?
ब्लीच लगाने के तुरंत बाद बर्फ को अच्छे से फेस पर मालिश करें। बर्फ के जगह आप एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं ।
ब्लीच करने के बाद क्या नहीं करना चाहिए ?
ब्लीच के बाद धुप में जाने से आपकी स्किन पर रैशेज पद सकते हैं। साथ ही आपकी त्वचा रेडनेस का भी शिकार हो सकती है। इसीलिए ब्लीच करने के बाद आप कुछ घंटों के लिए धुप में जाने से बचें। कुछ लोग ब्लीच के बाद ज्यादा निखार लाने के लिए अपने चहरे को फेसवॉश या फिर गरम पानी से धोने लगते हैं।
ब्लीच करने के कितने घंटे बाद फेस वॉश करना चाहिए?
ब्लीच करने से क्या नुकसान होता है?