टूटते , उलझे और डैंड्रफ वाले बालों के लिए घरेलु नुक्शा- इसके मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं ।

टूटते , उलझे और डैंड्रफ वाले बालों के लिए घरेलु नुक्शा- इसके मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं ।

आजकल के बिजी लाइफ में बालों का ख्याल रखना बहुत जय्दा मुश्किल हो गया , हमलोग को पार्लर जाने का टाइम ही नहीं मिलता और इतना जय्दा pollution के बजह से हमारा हेयर बहुत जय्दा डैमेज हो रहा हैं , हेयर काफी मात्रा में टूट रहे हैं , धूल – मिट्टी के कारन बाल उलझ जा रहे हैं और इसको ठीक करते टाइम बहुत जय्दा बाल टूट रहे हैं । डैंड्रफ का समस्या बढ़ रहा हैं । तो आज हम बहुत सरल और आसान ट्रिक लेकर आये हैं जिसके HELP  से आप बालों से जुड़ी समस्याओ से छुटकारा पा सकते हैं । तो चलिए अब जानते हैं , टूटते बालों और उलझे बालों के किये कौन – कौन सा घरेलु नुक्शा का उपयोग कर हमलोग अच्छा रिजल्ट  पा सकते हैं ।

टूटते बालों के लिए घरेलु नुक्शा – Homremidie  For  Damage  Hair

टूटते बालों के लिए हमलोग प्याज और एलोवेरा जेल का मिश्रण का उपयोग करेंगे । ये बालों का टूटना कम करेगा साथ – साथ बालों को ठंडक भी पहुंचाएगा ।

समाग्री

  • 3-4 प्याज लें
  • 1 चमच्च एलोवेरा जेल

इसको उपयोग करने का तरीका :

  • सबसे पहले 3-4 प्याज लेकर उन्हें मिक्सर ग्रैंडेर मैं पीस लें । फिर इसको किसी सुत्ती कपड़ा में रख कर निचोड़ लें । ताकि प्याज का राश निकल आये ।
  • अब इस राश में एलोवेरा जेल मिलाकर अचे से मिक्स कर लें ।
  •  AAB इस मिश्रण से सर में मालिश करे , पूरा हेयर में मालिश करना हैं ।
  • कम से कम इस मिश्रण को बालों में 1 घंटा तक लगे रहने दे । 1 घंटा बाद सर को शैम्पू से धो लें । शैम्पू करने के बाद याद से Conditioner  जरूर लगाए .

इसका फायदा क्या हैं ?

  1. Best Hair Tips के लिस्ट में एलोवेरा को भी शामिल किया जाता हैं .
  2. क्युकी ये बालों का झरना को काम करता हैं ।
  3. इसमें मौजूद एंजाइम स्कैल्प की रखा करते हैं। और बालों को झरने से भी रोकते हैं। 
  4. और प्याज का राश बालों को re-growth में मदद करता हैं।

उलझे बालों के लिए घरेलु नुक्शा :-

हमारा हेयर जयदा ड्राई या पॉलूशन के बजहसे काफी उलझ जाते हैं जिसको ठीक करने में काफी हेयर टूट जाता हैं तो  चाहिए जानते हैं उलझे हुए बालों के ट्रटमेंट क्या करें।

समाग्री

  • एक पका हुआ evokoda लें
  • एक कप योगर्ट लें ।

इसका उपयोग कैसे करें? 

  1. सबसे पहले एवोकोडा को काट कर उस में से बीज निकाल लें।
  2. अब इस एवोकोडा को अच्छे से मसल लें
  3. अब इसमें योगर्ट मिलकर एक पेस्ट बना लें ।
  4. अब इस पेस्ट को सिर पर लगा कर 40-45 मिनट छोड़ दें ।
  5. इसके बाद शैम्पू से सिर को धो लें ।
  6. लास्ट में कंडीशनर लगाना न भूले ।

इसका फायदा क्या हैं ? 

  • एवोकोडा उलझे हुए बालों के लिए असरकारी साबित होता हैं ।
  • एवोकोडा एक बेस्ट हेयर कंडीशनर भी माना जाता हैं।
  • इससे बाल मुलायम होते हैं ।
  • मुलायम होने के बजहसे से उलझना भी काफी हद तक कम हो जाता हैं।
  • वही दही भी बालों को कंडीशनिंग करता हैं ।
  • दही बालों को मुलायम एवं स्वस्त बनाये रखता हैं ।

  डैंड्रफ को बालों से कैसे दूर करें ?

डैंड्रफ हमारे बालों को बहुत जय्दा खती पहुँचाता हैं । डैंड्रफ के बजह से hair fall  भी काफी मात्रा में बढ़ जाता हैं। इसके लिए हमलोग काफी महंगे प्रोडक्ट मार्किट से लेकर यूज़ करते हैं फिर भी डैंड्रफ जाने का नाम ही नहीं लेता और चेमिकल्स बेसिस प्रोडक्ट यूज़ करने से हमारा हेयर और जय्दा ख़राब हो जाता हैं। तो आज हम डैंड्रफ को दूर ककरने के लिए सरल और आसान घरेलु नुक्शा लेकर आये हैं जिसकी मदद से से आप डैंड्रफ को कोसो दूर भगा सकती हैं .

समाग्री 

  • दो चमच्च ब्राउन शुगर
  • निम्बू का रस दो चमच्च
  • जोजोबा ऑयल दो चमच्च
  • एक चमच्च नमक

  इसका उपयोग करने का तरीका ?

  1. सबसे पहले ब्राउन शुगर और नमक को एक कटोरी में मिक्स कर लें ।
  2. अब इसमें जोजोवा ऑयल और निम्बू के रस को मिला दें।
  3. इस मिश्रण को बालों में लगा कर 30-40 मिनट छोड़ दें ।
  4. अब शैम्पू से इसको धो डालें।

इसका फायदा कैसे हैं ?

  • डैंड्रफ से छुटकारा पाने में ब्राउन शुगर भी मदद करता हैं ।
  • मलासेज़िया फुरफुर  (Malassezia Furfur) नामक फंगी के कारण बालों में डैंड्रफ होता हैं ।
  • और ब्राउन शुगर में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं।
  • जो इस तरह के फंगल को पनपने से रोकने का काम करता हैं।
  • इस आधार पर माना जाता हैं की ब्राउन सुनगर डैंड्रफ को रोकने में मदद करता हैं ।

बालों के टाइप्स के आधार पर शैम्पू का चुनाब कैसे करें ?

बालों को लम्बा , घाना और स्वस्थ बनाये रखने के लिए जरूरी हैं की उन्हें साफ़ – सुथरा रखें । साथ ही हर्बल केयर शैम्पू का चुनाव करें । हर तरह के बालों के लिए शैम्पू भी अलग – अलग तरिके के होते हैं । शैम्पू चुनने के वाक़ूत इस बात का ध्यान रखे।

  1. रूखे बालों के लिए : – बालों को moisturize  ये मुलायम करने वाला शैम्पू ही यूज़ करें । ऐसा कोई शैम्पू न लें जो आपके बालों में मौजूद ऑयल को और सूखा दें। इससे बाल और रूखे को बेजान हो सकतें हैं । रूखे बालों के लिए शैम्पू लेते समय ये जांच कर लें की उसमे एवोकाडो , नारियल , आर्गन या फिर ग्रेपसीड का तेल हैं की नहीं । रूखे बालों में  शैम्पू के बाद कंडीशनर का प्रयोग करें ।
  2. तैलीय बालों के लिए :- इस तरह के बालों के लिए ऐसा  शैम्पू न लें जो मॉइस्चराइजिंग या कन्डीसीनिंग का काम करता हो । ऐसा बालों के लिए निम्बू युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें ।
  3. समान्य बालों के लिए :- इस तरह के बाल न तो ड्राई होते हैं न तैलीय , तो ऐसे बालों के लिए आप कोई भी समान्य शैम्पू का प्रयोग कर सकती हैं ।

Conclusion

आज के लेख हम जाने के टूटते , उलझे और डैंड्रफ बाले बालों के लिए क्या करें । आशा करते हैं की आप लोग समझ गए होंगे फिर मिलते हैं आपसे नए लेख के साथ जब तक आपलोग स्वस्थ और सुरक्षित रहिये । धन्यबाद !

Leave a Comment