शादी , पार्टी में जाने से पहले करे ये Quick Fix Facial , चहरे का ग्लो देख कर होश उड़ जायेंगे सबका

Jyoti Bharti
7 Min Read

हीलो फ्रेंड्स , कभी-कभी ऐसा होता हैं की रात को किसी शादी या पार्टी का Invitation  आ जाता हैं और सुबह हे हमें निकलना परता हैं तो पार्लर या सैलून जाने का टाइम बिलकुल भी नहीं हैं की अपने फेस की हालत को सुधार सके अपने स्किन की हालत को सुधार सके तो अगर एसी अबस्था आपकी भी हो जाती है या एसी सिचुएशन कभी – कभी आपके सामने भी आते हैं तो एक बहुत ही सिंपल , बहुत ही नयाब चीज़ आप लोगो के लिए लेकर आये हैं जो की ग्लो का ख़ज़ाना हैं , जो की तन रिमूव करेगा , जो की आपकी स्किन को एकदम लाइट मारने जैसे इफ़ेक्ट देगा जैसे आपने किसी पार्लर में जाकर मेहगे से मॅहगा फेसिअल कराया हो। और  ये तन तो निकलेगा ही ग्लो तोह देगा ही साथ ही साथ आपके स्किन की जो ढग ढाबे हैं उसको भी दूर करेगा वैसे तोह वीक मई एक बार इससे आप लगा सकते हैं । कभी इमरजेंसी सिचुएशन हैं पार्टी , फंक्शन मे जाना हैं और आपको बहुत जल्दी हैं और स्किन को भी ठीक करना हैं quick  चाहिए आपको तो ये Quick  Fix  facial  कॉम्पैक्ट आप लोगो के साथ शेयर कर रही हु। ये आप रात को अप्लाई करेंगे और सुबह आप अपने फेस पर अमेजिंग रिजल्ट खुद देखेंगे . तो चलिए अब बताते हैं ये सिंपल और quick  fix  फेसिअल कैसे करना हैं ?

शादी , पार्टी में जाने से पहले करे ये Quick Fix Facial , चहरे का ग्लो देख कर होश उड़ जायेंगे सबका

  • तो इसके लिए आपको चाहिए ऑरेंज पिल जो विटामिन -c का ख़जाना है और ये आपके स्किन से tan को एसे  रिमूव करता जैसे  pencil चलाते हैं न कॉपी पर और फिर इरेज़र से साफ़ करते ठीक वैसे ही सिम्पली आपके पर से ये Tan को रिमूव करता हैं बहुत अच्छा रिजल्ट देता हैं।  अभी क्युकी फ्रेश ऑरेंज मिल रही हैं तो आप फ्रेश पिल भी यूज़ कर सकते हैं  जब ये नहीं मिलेगा तोह आप ऑरेंज पिल पाउडर ले सकते हैं जो की ऑनलाइन भी आपको मिल जायेगा
  • अब इस ऑरेंज पिल में आप 4-5 आलमंड बादाम मिला दें। बादाम आपके स्किन को अंदर से पोषित करेंगे और आपके स्किन की झुर्रियों और दाग – धब्बे को भी बादाम दूर करता हैं । साथ – साथ माइल्ड स्क्रब का भी काम करेगा।
  • फिर इसमें थोड़ा सा हनी मिला लें . हनी आपकी  स्की moisturize करेगा , हिल करेगा .
  • और थोड़ा सा दही मिला लें । दही आपके स्किन का ph.  बैलेंस को बनाये रखेगा , साथ ही साथ आपके पोर्स को सिंक करेगा दाग- धब्बे को दूर करेगा।
  • और जो लास्ट ingredient  हैं वो है आधा चमच्च कॉफी
  • इन सब चीज़ो को मिक्सर मे डालकर अच्छे से पीस कर महीन पेस्ट बना लेना हैं ।
  • और जहाँ भी आपको tan को निकलना चाहते हो ,आप फेस की tan  को निकलना चाहते हैं , दाग – धब्बे को निकलना चाहते हैं , आपको बैक लेस्स पहना हैं और आप बैक की tan  को निकलना चाहते है , हाथ – पैर का tan  करना चाहते हैं ग्लो लाना चाहते हैं तो ये पैक आप यूज़ करेंगे हाथो – पैरो पर बैक पर , फेस पर , कोहनी पर , कही भी जहाँ आपको चाहिए की quick  fix  वाला ग्लो आ जाये ,bilkul आपका स्किन डल और de-hydrate हैं वहाँ से आप चाहएंगे की ये ब्यूटीफुल हो जाये तो आप ये यूज़ करेंगे ।
  • तो मिक्सर अब बना लिया हैं अब अप्लाई करेंगे फेस पर।

Quick  Fix  Pack  कैसे लगाए ?

  • Quick  Fix  Pack अप्लाई करने से पहले स्किन को अच्छे से वाश कर लें .
  • अब मिल्क से इसको साफ़ कर ले । क्युकी मिल्क स्किन की डीप लेयर से भी गंदगी को निकलती हैं और फेसिअल की लिए स्किन को त्यार करता हैं चाहे रौ हो या उबला हुआ बस ठंडा होना चाहिए । इसमें कॉटन बोल डुबोएंगे और उससे आपने फेस की पूरी गंदगी को निकाल लेंगे .
  • इसको करने से हमारा स्किन पूरा साफ़ हो जायेगा और फेसिअल ट्रीटमेंट की लिए त्यार हो जायेंगे।
  • अब हम लगाएंगे पैक हाथो की फिंगर की हेल्प से अच्छे से एक थिक लेयर लगा  लेना हैं ।
  • 15-20 मिनट तक लगे रहने दे
  • फिर ठन्डे पानी से इसे धो लेना हैं।
  • और धोने की बाद आप खुद हैरान हो जायेंगे , पूरा tan निकल गया , काली परत निकल गई, और पूरी नई स्किन आपके सामने आएंगे जो ग्लो भी कर रही होंगे और ब्राइट भी होंगे ।
  • आपको हाथो पर लगाना हैं हाथो पर लगाए , पैरो पर लगाना हो पैरो पर लगाए । जहाँ मर्जी लगायें और आपने स्किन को ब्यूटीफुल बनायें।
  • अब इस पैक को उतारने के बाद न क्युकी ये काम आपको रात को सोने से पहले करना हैं , क्युकी सोते – सोते आपकी स्किन सारे इंग्रीडेंट को absorbed  करेगी और अच्छा ग्लो आएगा।
  • इसके बाद कोई भी आयल या नाईट क्रीम लगानी हैं।
  • इसके बाद प्रेस्सेर पॉइंट दबा देना हैं ।
  • वीक में एक बार ये पैक को अप्लाई कर सकते हैं ।

निष्कर्ष – Conclusion

अगर आपको मेरा टीप्स पसंद आता हैं तोह प्लीज इसे स्टेप by  फॉलो करें । मिलते है अब आपसे नेक्स्ट अमेजिंग फैक्ट और टिप्स के साथ जब तक आप अपना ध्यान रखे । सुक्षित रहें और ग्लो करते रहें । धन्यबाद !

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *