अगर आप भी अपने झड़ते बालों से हो गए हैं परेशान , तो अपनाये ये घरेलु नुकशे
हेयर झरना नहीं हो रहा बंद , तो अपनाये से पूर्बजों का हेयर केयर टिप्स :- आमतौर पर हेयर आयरन , जिंक, बायोटिन और विटामिन -E का सरीर में कमी होने से होती हैं। तो आज हम आप लोगो के लिए लेकर आये है। दादी – नानी के ज़माने का घरलू नुक्सा जिसका इस्तेमाल कर हम लोग अपने बालों को झरने से बचा सकते है। और ये नुक़सा बहुत फायदेमंद हैं। इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं।
हेयर फॉल का सलूशन हिंदी में – Hair Fall Solution in hindii
कई बार बदलते मौसम के कारन हमारा हेयर बहुत ज्यादा झरने लगता हैं, या फिर गंभीर सर्जरी के कारन भी हेयर झरने लगते हैं। सरीर मे कोई समस्या या बीमार पड़ने से भी हेयर झरने लगता हैं। यदि आपको भी ऐसा समस्या का सामना करना पर रहा हैं , यानि की आपका हेयर आपको हर जगह देखने को मिल रहा हैं जैसे बेड पर टॉवल पर घर में हर जगह आपके ही बालों की बारिश हो रहे हैं तो आप घबराये नहीं ये विटामिन , आयरन की कमी से होती हैं। यहाँ मैं आपको नानी – दादी के ज़माने का कुछ घरेलु उपाए बता रहे हु जिसका इस्तेमाल कर आप हेयर झरने से रोक सकते हैं। ये नुकशा आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैं।
गिरते हुए बालों के लिए घरेलु नुक्सा – Home Remedies For Hair Fall
नीम का पत्ता
नीम का पत्ता न सिर्फ बालों का झरना काम करता बल्कि साथ – साथ हेयर में होने वाले सारे इन्फेक्शन को भी दूर करता हैं। नीम के पत्ते की पानी से मसाज करने से सर में ब्लड सर्कुलशन बढ़ता हैं । ब्लड सर्कुलशन बढ़ने से बाल मजबूत होता हैं। और झरना कम हो जाता हैं।
- सबसे पहले निम के पते को तोड़ लें।
- अब इसको 1 ग्राम पानी मे 5-10 मिनट उबाल लें।
- इसके पानी को छान कर , पानी और पत्ते को अलग कर दें।
- छानी हुई पाने से सर मे 10-15 मिनट मसाज करें ।
- फिर सर को नार्मल पानी से धों लें ।
- हर 2 दिन बिच करके कुछ महीनो तक रेगुलर करे।
मेथी के दाने
मेथी के दाने में फॉलिक एसिड , प्रोटीन, Bitamin-A, Bitamin-C Or Bitamin-K होता हैं । जो बालों को मजबुत कर झरने से रोकता हैं।
- 100 g मेथी के दाने लें ।
- अब इस मेथी के दाने को रात भर भिगो कर रखे।
- सुबह सबसे पहले इस मेथी को पीस कर अपने बालो मे लगाए ।
- फिर गर्म पानी मे तौलिया भीगा कर बालों के ऊपर के रखें ।
- ये ट्रीटमेंट महीने में चार बार करें।
करी पत्ते
करी पत्ते मे एंटीआक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसमें प्रोटीन और विटामिन कैरोटीन भी पाए जाते हैं। और ये सभी बालों को मजबूत बनाता हैं।
- कुछ करी पत्ता लें , इसको अच्छे से साफ़ कर लें।
- अब ये करी पत्ता को किसी भी हेयर आयल मे मिला कर गरम करें ।
- जब ये ठंडा हो जाये तो अपने बालों और सर पर मसाज करें।
- ये मसाज डेली 2 हप्ता करना हैं।
प्याज का रस
प्याज के रस मे भारी मात्रा में सल्फर होता हैं । जो सर का ब्लड सर्कुलशन बढ़ा देता है और बाल झरना कम करता हैं ।
- सबसे पहले एक प्याज लें। इसको छिल कर बड़ा – बड़ा टुकड़ा में काट दें।
- अब इसको मिक्सर ग्लैडर मे डाल कर पेस्ट रेडी कर लें।
- अब इस पेस्ट को सर में लगा कर 15-20 मिनट रखें ।
- उसके बाद अपने मन पसंद शैम्पू से हेयर वाश के लें।
- हप्ते में आयशा 2 बार करें।
ग्रीन टी
ग्रीन टी आपके बालों को पोषण देता हैं और बालों का झरना काम कर इसको चमकीला बनता हैं।
- सबसे पहले टी बैग को 2-3 कप पानी मे डूबा कर उबाल लें।
- अब इस पानी से अपने बालों को धो लें ।
- 5-10 मिनट बाद नार्मल पानी से अपना हेयर वाश कर लें।
- सप्ताह में ये 2 बार करें।
नारियल तेल और एलोवेरा जेल हेयर पैक
अगर आपके बाल बहुत जयदा टूट रहें है है तो एलोवेरा जेल और नारियल तेल का पैक रामबाण इलाज है । नारियल तेल और एलोवेरा जेल बालो का झरना बहुत कम कर देता हैं । इसकी मदत से आप 80-90 % तक बालों का झरना काम कर सकते हैं। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल से आप अपने हेयर का एक अच्छा रिजल्ट देख सकते हैं।
- एक कोटरे मे नारियल का तेल डाल लें और उसको गरम कर लें
- अब इस गरम तेल मे एलोवेरा जेल डालें।
- अब इन दोनों चीज़ो को अच्छे से मिलाएं।
- इसको लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने हेयर को वाश करना होगा ।
- फिर गीले बालों पर ही त्यार किया हुआ मिक्सर को अच्छे से लगा दें।
- अब इसको कुछ देर तक लगा कर रखना है।
- फिर जबसुख जाये तो नार्मल पानी से धो लेना हैं।
- ये ट्रटमेंट आपके बालों का झरना कम करता हैं। साथ ही साथ बालों को मुलायम भी बनता हैं।
- हप्ते में इससे 2 बार करें ।
निष्कर्ष – Conclusion
आज के लेख मे अपने सीखा की बालों का झरना घरलू सामान के कैसे बंद करें । तो आप लोग इसे जरूर फॉलो करें । इससे आपको अपने बालों का अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा । और आप ऐसे नियमित इस्तेमाल करें । मिलते हैं अब आपसे एक नए लेख के साथ जब तक आप लोग सवस्त रहें । धन्यबाद !
Hii
hello