हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस आर्टिकल मे | आपलोगो के लिए आज हम लेकर आय है, एक बेहतरीन उपाए जिसके मदद से आप लोग गर्मियों मे भी चमकते ग्लोइंग स्किन पा सकते है | तो आप लोग चाहते है ग्लोइंग स्किन पाना तो हमारे इस आर्टिकल को Read करे |
गर्मियों मे ग्लोइंग स्किन कैसे पाए ?
गर्मियों में नेचुरल ग्लो पाने के लिए कोनसा पैक यूज़ करे?
गर्मियों में नेचुरल ग्लो पाने के लिए सबसे बेस्ट फेस पैक पनीर से बना सकते है | पनीर सिर्फ खाने को ही नहीं बल्कि लगाने के काम मे भी आता है और इससे स्किन को भी कई बेहतरीन फायदे मिलते है | चलिए अब सीखते है पनीर से कैसे फेस पैक बनाये और इसका यूज़ कैसे करे ?
स्किन पर पनीर के फायदे (BENEFITS OF PANEER)
गर्मी के दिनों मे स्किन को HEALTHY रखना आसान नहीं होता तेज धुप ऊपर से पसीना इससे हमारा स्किन DAMAGE हो जाता है | वैसे तोह मार्किट मे कई तरह के स्किन प्रोडक्ट मिलते है जिसका यूज़ करके हमलोग ग्लोइंग स्किन पा सकते है लकिन ज्यादा पसीना के बजह से ये COSTLY PRODUCT भी काम ठीक से नहीं करते | ये प्रोडक्टसेफ भी नहीं होते और सभी स्किन पर काम भी नहीं करते है | एसे मे ज़्यदा फायदा नेचुरल चीजों का होता है | बहुत कम लोग है जानते है पनीर सिर्फ खाने के काम मे ही नहीं बल्कि लगाने के काम मे भी आता है और इसका बहुत फायदा है | चलिए जानते है स्किन के लिए पनीर फेस पैक के फायदे और इसको लगाने का सही तरीका |
पनीर फेस पैक स्किन को कैसे फायदा पहुँचता है?
कच्चे पनीर आपके स्किन को कई तरह से फायदा पहुँचता है | जो निमन्लिखित है :-
- REMOVE DRYNESS (रूखेपन को दूर करना ) :- स्किन के रूखे पन को दूर करने के लिए पनीर का यूज़ किया जाता है | पनीर को खाने या लगाने से स्किन को मॉइस्चर मिलता है जिसे स्किन का रूखापन दूर होता है पनीर आपके स्किन को नेचुरल मास्टर प्रदान करता है जिसे आपके स्किन ड्राई होने से बचता है |
- GET NATURAL GLOW ( नेचुरल गलो प्रदान करना ) :- गर्मी के दिनों मे ज़्यदा धुप या धूल मिट्टी के कारण स्किन का नेचुरल गलो गायब हो जाता है, पनीर उस नेचुरल गलो को वापस लता है | पनीर मे सेलेनियम, BITAMIN-E, और कई प्रकार के एन्टिओक्सीडेT पाए जाते है | जो आपकी स्किन के ग्लो को बढ़ाते है |
- REMOVE WRINKLES ( झुरिया दूर करे ) :- पनीर का सेवन करना या फिर नियमित रूप से इसे पैक के रूप मे लगाना स्किन को खूब पोषण प्रदान करता । उम्र के साथ या उम्र से पहले स्किन मे होने वाले ऐजिंग के लक्षण को पनीर के नियमित इस्तमाल से दूर किया जा सकता है |
- REMOVE BLACKSPOT ( काले धब्बे को दुर्र करता है ) :- पनीर का पेस्ट लगाने से फेस पर काले धब्बे नहीं आते है पनीर फेस पर एक ग्लोइंग लेयर ला देता है जिसे फेस ग्लोइंग दीखता है । और ब्लॅकस्पोट गायब हो जाता है । पनीर हमारे फेस पर एन्टीबैक्टिक के तरह काम करता है और ये बिल्कुल नेचुरल है ।
- KEEP FACE COLD ( चेहरे को ठंडक पहुँचाना ) :- पनीर के मदद से हमलोग अपने चेहरे को ठंडा प्रदान कर सकते है । क्युकी जब हमारा फेस ठंडा होगा तोह नैचुरली ग्लो करेगा । वैसे तो चेहरे को ठंडक पहुंचने के लिए जयदा मात्रा मे पानी पीना से भी फेस ठंडा हो जाता है । तो जयदा मात्रा मे पानी का भी सेवन करे ।
HOW TO MAKE PANEER FACE PACK ( पनीर फेस पैक कैसे BNAYE)
पनीर का फेस पैक बनाना बहुत आसान है एक पनीर का टुकड़ा ले और उसे मिक्सर ग्राण्डेर मे डाल ले उसके साथ आधा चमच्च गुलाब जल और एक चमच्च हनी (SAHAD) डाले |ACHE से ग्रैंड करे जिसे उसके एक पेस्ट त्यार हो जायेगे | अब स्किन को अच्छे से वाश करने के बाद के सूती कपड़ा से पोछ कर पेस्ट को लगा कर 15-20 मिनट रखे उसके बाद हलके गुनगुने पाने से SAF कर गुलाब जल APPLY कर ले ACHA रिजल्ट के लिए वीक मे दो बार अप्लाई करे ।
Is This Pack Safe For Teenagers? ( क्या ये पैक सुरक्षित है नवबलिक के लिए)?
हा, ये पैक नवबालिक से लिए भी सुरक्षित है क्युकी ये पूरा नेचुरल है। और पनीर मिल्क से बनता जो कि बच्चों के लिए भी फायदेमंद है । इस पैक को आप लोग ये तरीका अपना कर ग्लोइंग स्किन पा सकते है | THANK YOU मेरे आर्टिकल को READ करने के ले लिए मिलते है आपसे आप अगले आर्टिकल मे आप स्वस्त रहे |